नाजिम कुरैशी – संवाददाता

रामनगर मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला खराड़ी ऊंट पड़ाव कल सुबह अचानक छत पर से नाले में गिर गया था। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोहम्मद नाजिम अपनी छत पर गया था जिसका दरवाजा बंद होने पर वह किसी व्यक्ति को आवाज लगा रहा था छत से नीचे नाले में जा गिरा और उसको चिकित्सालय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मोहम्मद नाजिम को रेफर कर दिया गया था 108 ना होने के कारण प्राइवेट गाड़ी से सहौता हॉस्पिटल ले जाया वहां उसका उपचार चल रहा था जो कि आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई। वही उसके घर जाकर टेंपो यूनियन की टीम ने जिसमें अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी, इमरान अंसारी शाहिद हुसैन मंजू नाजिम खान शरीफ अहमद अशोक आदि लोगों ने दुख: व्यक्त किया।























