दीपक रावत कुमाऊँ कमिश्नर पहुँचे ईको टूरिज्म जोन फाटो।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

कुमाऊं कमिश्नर आज वन प्रभाग तराई पश्चिमी के नए जोन फाटों जोन के दौरे पर पहुंचे, इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इस जोन की पब्लिसिटी के बारे में वे लगातार मीडिया के माध्यम से देख रहे थे, तो इन सब को देखते हुए आज में इस जोन को देखने आया हूं. दीपक रावत ने कहां उन्होंने कि वन प्रभाग तराई पश्चिमी व कोर्बेट पार्क के जंगल आपस में मिले हुए हैं इससे कोर्बेट पार्क के संरक्षण में भी मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क में जो भी व्यक्ति आता है उत्सुकता रहती है कि उसको वन्यजीवों के दीदार हो लेकिन कई बार ज़ोन्स में जाने की लिमिट होती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’

 

और जब सभी जोन फुल होने की वजह से पर्यटकों को निराश वापस ही लौटना पड़ता है ऐसे में उनके लिए यह नया फाटों ज़ोन एक अवसर है. उन्होंने कहा कि इस ज़ोन में सभी नेचर गाइडों को अच्छी ट्रेनिंग दी गई है. इको फ्रेंडली एक्टिविटी से भी इसको लाभ मिलेगा. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने मीडिया व यूट्यूब ब्लॉगर से भी निवेदन किया है कि वह इस जोन में ज्यादा से ज्यादा भ्रमण पर आए और इस जगह को और ज्यादा पॉपुलर करें।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

ताकि आप सब लोग यहां पे इको फ्रेंडली एक्टिविटी से जुड़े साथ ही दीपक रावत ने इस नए फाटो जोन में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी आदि की समस्या को लेकर भी कहा कि मैंने डीएफओ बलवंत सिंह साही से जो जो इस ज़ोन में कमियां है उन्हें व्यक्तिगत व लिखित तरीके से बताने के लिए भी कहा है, उन्होंने कहाँ जिससे इन दिक्कतों को तुरंत दूर कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *