धामी सरकार का बड़ा कदम – युवाओं को मिलेगा जर्मनी में प्रशिक्षण व नौकरी का अवसर।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड सरकार और जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते का उद्देश्य राज्य के कुशल युवाओं को स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी, तथा नवाचार आधारित स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पहल उत्तराखण्ड के युवाओं को वैश्विक रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सरकार युवाओं के कौशल विकास एवं विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। धामी ने बताया कि अब तक कौशल विकास और विदेशी भाषा प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवा विदेशों में कार्यरत हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पाण्डेय, सी. रविशंकर, राउनहाइम शहर (जर्मनी) के मेयर श्री डेविड रेंडल, जर्मनी के विदेशी निवेश प्रकोष्ठ के सलाहकार सौरभ भगत और इनोवेशन हब राइन-माइन के सीईओ श्री स्टीफन विट्टेकिंड भी मौजूद रहे।























