रोशनी पांडेय – सह संपादक

खटीमा – मंदिर क्षेत्र की जमीन में पंप हाउस बनाने को लेकर हुआ विवाद एसडीएम तहसीलदार विधायक पहुंचे मौके पर जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा क्षेत्र के सितारगंज रोड लोहिया पुल के एक धार्मिक स्थल की जमीन पर जल निगम द्वारा बनाया जा रहा पंपिंग हाउस को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध सूचना पर उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट तहसीलदार शुभागिनी तथा नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा वहीं आक्रोशित ग्रामीण का कहना था कि जल निगम द्वारा मंदिर के परी क्षेत्र मैं पंप हाउस बनाएं जाने से पूजा पाठ तथा धार्मिक अनुष्ठान आदि करने में दिक्कत होगी जिस कारण यहां पंप हाउस बनाए जाने उचित नहीं है
वही प्रशासन और विधायक गोपाल सिंह राणा हस्तक्षेप और ग्रामीण को समझाने बुझाने से मामले को निपटारा हो गया तथा आम सहमति से मंदिर परिक्षेत्र के पीछे 20 बाय 20 वर्ग फीट की जगह पर पंप हाउस बनाने का निर्णय लिया गया वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट इस मामले में बताया कि नानकमत्ता विधायक ग्रामीण तथा प्रशासन के बीच विचार विमर्श कर पंप हाउस बनाने की सहमति बन गई है वहीं उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे पर हुआ निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की कार्रवाई तुरंत की जाएगी इस मामले में पटवारी और तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है













