उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा मैसोनिक लाज बस स्टैंड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया गया इसके बाद अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर पुरानी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया जिसके बाद सभासद गीता कुमारी के नेतृत्व में कुछ लोगों द्वारा दुकानें तोड़ने का विरोध शुरू कर दिया गया इस दौरान सभासद और पालिका अध्यक्ष के बीच नोकझोंक भी हुई और टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने सभासद का विरोध करते हुए कार्यवाही जारी रखने की मांग की जिस पर हंगामा और बढ़ गया और पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।
बताते चलें कि मैसोनिक लाज बस स्टैंड पर पुरानी दुकानों को ध्वस्त कर नई दुकानों में शिफ्ट करने की योजना पालिका द्वारा बनाई गई है और लोगों को दुकानें भी आवंटित कर दी गई है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई भारी हंगामे के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मैसोनिक लॉज बस स्टैंड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा यहां का चौड़ीकरण किया गया और दुकानें बनाई गई जहां पर पुराने दुकानदारों को शिफ्ट कर यहां का चौड़ीकरण किया गया है उन्होंने बताया कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर विरोध कर रहे हैं जबकि सर्वसम्मति से यह योजना बनाई गई है।
वहीं टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर पवार ने कहा कि टैक्सी एसोसिएशन नगर पालिका का पूरा सहयोग करता है और पालिका द्वारा जो यहां का चौड़ीकरण किया गया है उससे टैक्सी संचालकों को काफी राहत मिली है सीजन के समय यहां पर हर समय जाम की स्थिति रहती थी चौड़ीकरण के बाद जहां टैक्सी संचालकों को राहत मिलेगी वहीं जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
