उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नेचर बायो फूड्स एवं फेयर फार्मिंग फॉउंडेशन, सोनीपत के सौजन्य से जैविक बासमती, रामनगर परियोजना के जैविक किसानों को एक-एक नग सोलर रिचार्जेबल टोर्च वितरित की जा रही है। संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह ऐसा प्रयास हैं, कि जैविक खेती के प्रति किसानो को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी कृषि आय में वृद्धि हो, जैसे जंगली जानवरों से फसल एवं खुद की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर में सुरक्षा सतर्कता हो सके। उल्लेखनीय हैं, कि संस्था द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे जैविक खेती के लिए किसानो को प्रोत्साहित करना, स्प्रे पंप वितरण, स्वच्छ पेयजल, गाँवो में मूलभूत सुविधायों का विकास करना जैसे- सोलर स्ट्रीट लाइटे लगवाना, स्कूलों का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
डॉ. सत्यप्रिय सिकरवार ने बताया कि जैविक खेती को और मजबूत बनाने के लिए चोरपानी, रामनगर में मृदा परीक्षण केंद्र संचालित है जिससे जैविक किसानो की मृदा का परीक्षण करके उचित पोषक तत्वों का प्रयोग एवं हानिकारक रसायनों से बचाव एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है और पूर्व में 150 से ज्यादा सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जा चुकी है।परियोजना के कृषक समिति के अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बजवाल ने बताया की जैविक किसानों के पास विशेष रूप से जंगली जानवरों से फसलो की सुरक्षा के समय सोलर रिचार्जेबल टोर्च की उपलब्धता होने से जानवरों को देखकर भगाया जा सकता है जिससे फसल व खुद का जीवन सुरक्षित होगा और और उत्पादन में वृद्धि होगी।
इस मौके पर रवि राजोरा नंदन सिंह मयाल, वीरेंद्र ध्यानी, नरेन्द्र बिष्ट, शंकरलाल, व ललितमोहन पाण्डेय व अन्य जैविक कृषक उपस्थित रहे ।