जिले के कप्तान प्रहलाद मीणा ने सोशल मीडिया पर शिकायत का लिया तत्काल संज्ञान, 06 स्टंटबाजों पर हुई कार्यवाही 04 वाहन सीज, स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर दिखाया टशन, अब माफ़ी मांगते हुए आ रहे नज़र।

जिले के कप्तान प्रहलाद मीणा ने सोशल मीडिया पर शिकायत का लिया तत्काल संज्ञान, 06 स्टंटबाजों पर हुई कार्यवाही 04 वाहन सीज, स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर दिखाया टशन, अब माफ़ी मांगते हुए आ रहे नज़र।
ख़बर शेयर करें -

जिले के कप्तान प्रहलाद मीणा ने सोशल मीडिया पर शिकायत का लिया तत्काल संज्ञान, 06 स्टंटबाजों पर हुई कार्यवाही 04 वाहन सीज, स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर दिखाया टशन, अब माफ़ी मांगते हुए आ रहे नज़र।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी रजत जयंती की शुभकामनाएं — राज्य निर्माण के शहीदों को किया नमन, आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प दोहराया

 

 

पीली कोठी क्षेत्र में चला चेकिंग अभियान

थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीली कोठी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 06 युवक स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सख्त! पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन जोशी के घर चस्पा हुआ नोटिस।

 

 

 

इन युवकों पर हुई कार्यवाही:

  1. अभय बिष्ट
  2. रेहान अहमद
  3. आयुष बिष्ट
  4. हर्ष आनंद
  5. विकास रस्तोगी
  6. शिवा

 

 

👉 पुलिस ने तीन बाइक और एक स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत सीज कर दिया।
👉 सभी युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की सख्त हिदायत दी गई।
👉 युवकों ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने का वचन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  300 से अधिक ड्रोन ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून के आकाश को किया रोशन-यूकाडा ने मनाया उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष

 

 

 

पुलिस टीम:

उ0नि0 हरजीत राणा
का0 धीरज
का0 बलवंत बिष्ट
का0 रोहित

नैनीताल पुलिस की अपील

🚨 युवा रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों से बचें।
🚨 ऐसा करना न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकता है।
🚨 यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

#NainitalPolice #RoadSafety #NoRashDriving