समीक्षा बैठक में बोले जिलाधिकारी — हीला-हवाली असहनीय, तय समय में मिले हर नागरिक को सेवा का अधिकार, अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की स्थिति और लंबित शिकायतों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि “सेवा का अधिकार” शासन की मूल भावना है, इसलिए हर नागरिक को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलनी चाहिए। उन्होंने सभी

विभागों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर हीला-हवाली या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में सेवा का अधिकार अधिनियम से संबंधित बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाएं ताकि आमजन को सेवाओं की जानकारी मिल सके।
बैठक में एडीएम युक्ता मिश्र, सीएमओ नवीन चंद्र तिवारी, डीडीओ एस.के. पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

























