जिलाधिकारी वंदना ने किया शहर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराज़गी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 03 जुलाई 2025 (सू.वि.) –
जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण और सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान देवखड़ी नाला, चौपुला नहर, रकसिया नाला, जीजीआईसी में निर्माणाधीन आधुनिक लाइब्रेरी, फायर भवन के पास नहर बैरिकेटिंग, गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने चौपुला नहर कवरिंग कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और तत्काल व्यू कटर लगाने व मलबा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देवखड़ी नाले के निरीक्षण में उन्होंने मानसून को ध्यान में रखते हुए दो जेसीबी तैनात करने और पुरानी सुरक्षा दीवार के मानसून उपरांत पुनर्निर्माण के निर्देश दिए। बताया गया कि अब तक 8 चेक डैम पूर्ण हो चुके हैं, बाकी 5 कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे।
रकसिया नाले में पुलों की ऊँचाई कम होने से सड़क पर पानी भरने की समस्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने लोनिवि को नए पुलों के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा। साथ ही नाले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नगर निगम को चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जीजीआईसी में आधुनिक लाइब्रेरी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का केंद्र बने। उन्होंने पुराने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु संयुक्त टीम गठन और स्कूल के बाहर पार्किंग निर्माण के लिए नगर निगम, लोनिवि और सिंचाई विभाग को समन्वय करने को कहा।
तीनपानी बाईपास पर नहर सुरक्षा हेतु क्रैश बैरियर निर्माण में धीमी गति पर असंतोष जताते हुए लोनिवि को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं फायर भवन के पास बैंड चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
गौलापुल और स्टेडियम क्षेत्र में गौला नदी में भूस्खलन रोकथाम कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गौलापुल लिंक मार्ग के प्रथम फेज की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्माण स्थलों पर मशीनरी और मजदूरों की संख्या बढ़ाने तथा ब्लॉकों को तकनीकी रूप से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि संरचना सुरक्षित बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी डी. नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल साह सहित सिंचाई, लोनिवि, यूयूएसडीए, ब्रिडकुल, एनएचएआई और अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।

