दिव्यांग युवा शक्ति संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, स्नेहा कुशवाहा के हत्यारों को फांसी की मांग।

ख़बर शेयर करें -

दिव्यांग युवा शक्ति संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, स्नेहा कुशवाहा के हत्यारों को फांसी की मांग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हरदोई, 17 फरवरी 2025: दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दिव्यांगों के अधिकारों और न्याय की मांग की। संगठन ने बिहार सासाराम की रहने वाली बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग उठाई। साथ ही, दिव्यांगों के लिए आवास, पेंशन, सरकारी नौकरी में कोटा और युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड एकेडमी में वार्षिक उत्सव ‘विंग्स ऑफ इमैजिनेशन’ धूमधाम से संपन्न, नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, अभिभावकों में दिखा उत्साह।

 

 

 

स्नेहा कुशवाहा के लिए न्याय की मांग

संगठन के प्रमुख अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाहा आजाद ने कहा कि बनारस की छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय मिलना चाहिए और उसके हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

 

 

 

दिव्यांगों के लिए पेंशन और आवास की मांग

दुर्वेश कुशवाहा आजाद ने दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर ₹5000 करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ₹1000 की राशि से गुजर-बसर करना मुश्किल है। इसके अलावा, उन्होंने दिव्यांगों को आवास उपलब्ध कराने या सरकार द्वारा उन्हें जमीन देने की मांग भी रखी।

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल असेंबली "गो ग्रीन" की तरफ एक और कदम, हमारे राष्ट्रीय खेल भी इसी तर्ज पर हुए सफल : रेखा आर्या

 

 

सरकारी नौकरी में कोटा लागू करने और युवाओं को रोजगार देने की मांग।

संगठन ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत कोटा पूर्ण रूप से लागू करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  7वें कॉमन रिव्यू मिशन बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अहम भागीदारी।

 

 

 

संगठन के अन्य पदाधिकारियों की भागीदारी

इस मौके पर हरदोई जिला उपाध्यक्ष अली अब्बास खान ने कहा कि सभी दिव्यांगों को एकता बनाए रखनी चाहिए, जिससे उनकी मांगों को पूरा करवाया जा सके। इस प्रदर्शन में सदस्य सुनील कुमार, सुशील कुमार, सोनू, एडवोकेट शमशेर अली सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

दिव्यांग युवा शक्ति संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे आगे और बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे।