डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर निकाय चुनाव के मद्देनजर का जहां विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं तो वहीं निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया । इसी के तहत आज जिला उधम सिंह नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर तैनात डीएम और एसएसपी ने काशीपुर नामांकन केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने सड़कों पर उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात** नव वर्ष के उत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल को दिए निर्देश*

 

 

 

– आज जिला उधम सिंह नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर तैनात डीएम नितिन भदौरिया और पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा देर सायं काशीपुर में निर्वाचन स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि यहां पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहा है। अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं और इस तरह से व्यवस्था की गई है कि किसी को भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें उन्हें क्या-क्या करना है इसका उल्लेख किया गया है। वहीं जिले के पुलिस कप्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से रुद्रपुर, गदरपुर और काशीपुर के नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया है और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सामान्य मतदान केदो के साथ-साथ संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विचार किया गया है। साथ ही कोशिश रहेगी कि अतिसंवेदनशील को संवेदनशील तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों को सामान्य मतदान केंद्र में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।