दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया और अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की करी मांग। देखिए वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  _संवाददाता

18 सितंबर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वंतरा रिसॉर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी की मांग को लेकर आज शहीद भगत सिंह चौक पर मजदूर संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की साथ ही आरोप लगाया है कि रसूखदार होने के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी मैं पुलिस द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके विरोध में पूरे उत्तराखंड में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  "मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की हाई पावर्ड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक: डीआईसीसीसी प्रोजेक्ट और अन्य प्रस्तावों पर चर्चा"

 

 

इस अवसर पर मजदूर नेता आरपी बडोनी ने कहा कि 6 दिन से युवती लापता है और उसका पता नहीं चल पा रहा है उन्होंने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मीडिया की बदौलत ही अंकिता के दोषियों की गिरफ्तारी हो पाई, इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप भंडारी ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *