केंद्रीय मंत्री पहुंचे बद्रीनाथ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री .किसन रेड्डी ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान हरिनारायण के दर्शन/पूजन किए। केंद्रीय मंत्री  रेड्डी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 10.15 बजे बद्रीनाथ हेलीपैड पर पहुंचे। जहाँ बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी आगवानी की। हेलीपैड से सीधे मंदिर पहुंचने पर उन्होंने भगवान नारायण की पूजा अर्चना की। मन्दिर दर्शनों के उपरांत मंदिर परिक्रमा परिसर मे उत्तराखंड सरकार की ओर से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने तुलसी माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट गांव में 10 दिन से पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान, सरकार के 'हर घर नल' वादे की खुली पोल,  विभाग पर लगाए गंभीर आरोप ।

 

दर्शन/पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान कार्यों का अवलोकन भी किया और निर्माण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं एवं भारत सरकार की योजनाओं के संबध में अधिकारियों से जानकारी ली। लौटते समय उन्होंने मुख्य बाजार में खरीददारी भी की। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *