डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने संभाला नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार,  मां नैना देवी के दर्शन के बाद किया कार्यभार ग्रहण।

डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने संभाला नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार,  मां नैना देवी के दर्शन के बाद किया कार्यभार ग्रहण।
ख़बर शेयर करें -

डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने संभाला नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार,  मां नैना देवी के दर्शन के बाद किया कार्यभार ग्रहण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 29 अक्टूबर 2025 (मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस)

नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने बुधवार को नैनीताल जनपद का कार्यभार संभाल लिया। जनपद में आगमन के पश्चात उन्होंने सर्वप्रथम मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात औपचारिक रूप से जिले के पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत दो रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार, 59 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई।

डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने अब तक के सेवा कार्यकाल में उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। वे सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधमसिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुंभ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधमसिंह नगर, तथा एसपी अभिसूचना मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे।

पुलिस सेवा से पहले वे दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व में प्रशासनिक कुशलता के साथ मानवीय संवेदनशीलता का समावेश देखा जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम,  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

डॉ. मंजूनाथ के जनपद नैनीताल की कमान संभालने से पुलिसिंग में नई ऊर्जा और अनुशासन की उम्मीद की जा रही है।