नाजिम कुरैशी – संंवाददाता

काशीपुर – एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ शांतनु सारस्वत बीते रोज वह मेरठ में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गये हुये थे। बताया जा रहा है कि कल रात किसी समय उनकी मृत्यु हो गई। आज सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये। उनका शव मेरठ से काशीपुर लाया जा रहा हैं। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। डा. शांतनु सारस्वत एक मिलनसार व्यक्तित्व थे। कोरोना की प्रचंड पहली और दूसरी लहर के दौरान उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपने कार्य किये थे। युवा चिकित्सक की असमय मौत से चिकित्सा जगत में ही नहीं हर तरफ शोक की लहर दौड़ पडी़। काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में तैनात डॉ. शांतनु के निधन की खबर मिलने के बाद आज सुबह दिन में अस्पताल परिसर में एक शोक सभा की गई।
जिसमें चिकित्सालय के डॉक्टरों समेत समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत डॉ शांतनु सारस्वत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । मौके पर डॉ. खेमपाल, डॉक्टर मदन मोहन, डॉक्टर राजीव चौहान, डॉ शोभा कोठारी, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. मनु पांडे, आरसी आर्य, दिनेश, जोगा सिंह, चन्द्रशेखर, लोकेश, रमेश आदि उपस्थित थे।























