रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
भीमताल -17 अक्टूबर 2022- मुख्य विकास अधिकारी डॉ॰ संदीप तिवारी को आमजनमानस द्वारा संज्ञान में दिया गया कि भीमताल तल्लीताल में मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाईन चोक थी जिसके कारण आवागमन के साथ ही वातावरण प्रदूषित हो रहा था। मुख्य विकास अधिकारी डॉ॰ तिवारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को सीवरेज की चोक लाईन को त्वरित सुचारू करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली जंतर-मंतर पर दिव्यांग जनों का विशाल प्रदर्शन, 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों की तत्परता से चॉक लाईन का समाधान समयावधि रहते हुए कर दिया गया ।
—————————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477
























