रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – पंतनगर स्थित एक टूलब्रोस फार्मूलेशन कंपनी में शुक्रवार देर रात चोरों ने करीब 32 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले कंपनी के मालिक के वाहन चालक मोहित गुप्ता को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुलिस ने 32 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। आपको बता दें कि शनिवार सुबह कंपनी के अधिकारियों को सुरक्षाकर्मियों ने कंपनी में सामान इधर-उधर बिखरा होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की तारों को भी काट दिया, जिस कारण चोर सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकें। पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। वही पुलिस चोरी के आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
