ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत, एक व्यक्ति घायल।

ख़बर शेयर करें -

ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत, एक व्यक्ति घायल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र में हुई एक ट्रैक्टर दुर्घटना ने जनसमूह को गहरी शोक में डाल दिया है। इस हादसे में ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

मृतक का परिवार और समुदाय इस घातक घटना से चौंके हुए हैं। मृतक का नाम विशाल कुमार था, जिनका निवास फगडोटू गांव में था।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश — Uttarakhand STF की बड़ी कार्रवाई।

घटना के तत्वरूप के अनुसार, त्रागिक घटना की जानकारी पुलिस को पहुंचते ही वे तत्काल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीएसपी रमाकांत ने इसकी पुष्टि की और बताया कि मौके पर उपस्थित पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और अब उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।

 

 

विशेषज्ञों ने हादसे के पीछे के कारणों की छानबीन करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस इस घटना के पीछे के सच्चाई को उजागर करने के लिए सख्ती से काम कर रही है।