ड्रोन, डॉग स्क्वाड, सघन चेकिंग और 24×7 मॉनिटरिंग CM धामी की मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का सख़्त फरमान,  31st व नव वर्ष के जश्न की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, ड्यूटी में नशा करने पर तत्काल निलंबन।

ड्रोन, डॉग स्क्वाड, सघन चेकिंग और 24×7 मॉनिटरिंग CM धामी की मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का सख़्त फरमान,  31st व नव वर्ष के जश्न की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, ड्यूटी में नशा करने पर तत्काल निलंबन।
ख़बर शेयर करें -

ड्रोन, डॉग स्क्वाड, सघन चेकिंग और 24×7 मॉनिटरिंग CM धामी की मॉनिटरिंग में SSP मंजुनाथ टीसी का सख़्त फरमान,  31st व नव वर्ष के जश्न की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, ड्यूटी में नशा करने पर तत्काल निलंबन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। 31 दिसंबर एवं नववर्ष के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 की बड़ी पहल, 206 खोए मोबाइल लौटाकर नव वर्ष की दी खुशियों भरी सौगात।

मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देशों के क्रम में SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, डेस्टिनेशन पॉइंट्स, बॉर्डर बैरियर, बॉटलनेक व डाइवर्जन पॉइंट्स पर व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

SSP ने पुलिस बल के लिए सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन, लापरवाही या अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खुलेआम शराबखोरी, रोड रेज, शस्त्र प्रदर्शन या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंश निर्धारण के मामले में राजस्व परिषद आवश्यक संसाधन मुहैया कराए अन्यथा लेखपालों के मानसिक शोषण की स्थिति में, हमें प्रदेशव्यापी हड़ताल को मजबूर होना पड़ेगा।* *तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ*

मुख्य निर्देश:

  • सीमावर्ती जनपदों से लगे बॉर्डर, बैरियर व पिकेटिंग पॉइंट्स पर सघन चेकिंग व पर्याप्त बल तैनाती।

  • पर्यटन स्थलों पर BDS/डॉग स्क्वॉड व ATS द्वारा प्रभावी चेकिंग-फ्रिस्किंग।

  • शटल सेवा व पार्किंग व्यवस्था का आकलन कर स्टेकहोल्डर्स से समन्वय।

  • सभी बॉटलनेक व डाइवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल।

  • पर्यटन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी

  • जिला व सिटी कंट्रोल रूम से 24/7 मॉनिटरिंग

  • मोबाइल पार्टियों का त्वरित रिस्पॉन्स व उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचना।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर में इंद्रमणि बडोनी जी की जन्म शताब्दी हर्षोल्लास से मनाई गई।

उल्लेखनीय है कि 31st व नववर्ष के जश्न को लेकर सरोवर नगरी नैनीताल सैलानियों से गुलजार है। नैनीताल पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा व सुगम आवागमन के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। SSP ने पर्यटकों से कानून-व्यवस्था का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

बैठक में SP नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, SP सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, SP दूरसंचार रेवाधर मठपाल, CO लालकुआं/भवाली दीपशिखा अग्रवाल, CO हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, CO रामनगर सुमित पांडे, CO नैनीताल रविकांत सेमवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस