नो पार्किग जॉन मे वाहन ख़डा करना, और पुलिस के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी, रामनगर पुलिस ने की कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

नो पार्किग जॉन मे वाहन ख़डा करना, और पुलिस के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी, रामनगर पुलिस ने की कार्यवाही।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सीजन के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार पर्यटको का आवागमन चल रहा है जिस कारण थाना क्षेत्रान्तर्गत जाम की स्थिति बनी रहती है । आज दि0 15.06.24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीखेत रोड पर लगे जाम को कानि0 बिजेन्द्र गौत म द्वारा खुलवाया जा रहा था । जिसमे दिल्ली से आए पर्यटक द्वारा अपने वाहन कार सं0 DL 9CAW 7884 को रानीखेत रोड पर सफेद पट्टी से बाहर नो पार्किग मे ख़डा किया था।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमपीसीएल के निजीकरण के विरोध में हरीश रावत ने दिया समर्थन, रामनगर में बड़ा प्रदर्शन।

 

 

 

ड्यूटी मे तैनात कानि0 बिजेन्द्र गौतम द्वारा वाहन को नो पार्किंग से हटाने को कहा उसके उपरान्त भी वाहन चालक द्वारा कार को नही हटाया गया ।तदोपरान्त कानि0 द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से नो पार्किंग मे खड़े उक्त कार का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का निर्देश: आयुष्मान कार्ड धारकों को मिले उच्च गुणवत्ता का उपचार

 

 

 

तो कार मे सवार महिला व कार चालक द्वारा नो पार्किंग मे किए गए चालान का विरोध करते हुए कानि0 बिजेन्द्र गौतम के साथ बदतमीजी व अभद्रता करते हुए कानि0 के साथ गाली गलोज करते हुए मोबाइल पटक दिया।

 

 

 

सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व लोक सेवक से बदतमीजी व गाली गलोज के मामले मे कानि0 बिजेन्द्र की तहरीर के आधार पर सचिन दीक्षित पुत्र आऱ0के0 दीक्षित नि0 डीबी/सी, डीडीए फ्लैट्स हरीनगर मायापुरी एस ओ, साउथ वेस्ट दिल्ली, व निगरानी में बैठी अभियुक्ता 2- पूजा श्रीवास्तव दीक्षित पत्नी सचिन दीक्षित नि0 डीबी/सी, डीडीए फ्लैट्स हरीनगर मायापुरी एस ओ, साउथ वेस्ट दिल्ली के विरूद्ध थाना हाजा पर एफ0आई0आर0न0 204/24 धारा 186/323/332/353/504 भादवि पंजीकृत किया गया अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मा0न्या0 द्वारा अभि0गणो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।