उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुदपुर : – तराई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प, इन्दिरा चौराहा रूद्रपुर पर डीएसओ तेजबल सिंह ज़िला पूर्ति विभाग ऊधमसिंह नगर ने अपनी टीम के साथ पैट्रोल पम्प पर छापा मारी की कार्यवाई की अनेकों गढ़-बढ़ियां मिलने पर पम्प के न्यूज़ल सील कर दिये। डीएसओ तेजबल सिंह के अनुसार पैट्रोल पम्प पर 1-मुख्य विस्फोटक का लाईसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया, 2-अग्नि शमन का प्रमाण-पत्र नहीं, 3- पम्प पर बिक्री का लाइसेंस नही, 4-पम्प पर डीज़ल के दो नोज़ल खराब मील इसकी सूचना लिखी नहीं मिली, 5- स्टॉक रेजिस्टर में पेंसिल से दर्ज व कटिंग मिली, 6- स्टॉक रेजिस्टर में दर्ज मात्रा में अन्तर प्राप्त हुआ, 7-शौचालय गन्दा, 8 -बांट-माप के दस्तावेज उपलब्ध नही, 9-दो डीज़ल, दो पैट्रोल नोज़ल की वैधता समाप्त हो चुकी।
उपरोक्त अनिमित्ताएँ मिलने पर पैट्रोल पम्प पर 04 डीज़ल के व 04 पैट्रोल के नोज़ल अग्रिम आदेशों तक सील कर दिए। डीएसओ तेजबल सिंह की छापामारी टीम में पूर्तिनिरिक्षक अनिता तिवारी, काण्डपाल व फतेह खां थे। बताया गया छापा मारी के समय तराई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प के मैनेजर प्रेमपाल मौजूद थे।
