एक पत्थर बोल्डर एक यात्री वाहन की खिड़की तोड़कर वाहन के अंदर घुस गया, इस हादसे में एक 30 वर्षीय महिला की मौत, कई यात्री घायल।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर एक यात्री वाहन को मलबे से लड़वाकर भारी हादसा हुआ है। यह घटना ओजरी डाबरकोट स्लाइड्स जोन के पास घटी, जिसके चलते एक यात्री की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। बारिश और मलबे के कारण यमुनोत्री हाईवे पर सड़कों पर आवाजाही की स्थिति मुश्किल हो गई है।
घटना के अनुसार, बुधवार की सुबह ओजरी डाबरकोट में यात्रा वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद, एक पत्थर बोल्डर ने एक यात्री वाहन की खिड़की तोड़कर वाहन के अंदर घुस गया। इस हादसे में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने घटना के बाद सड़कों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है और घायलों को बडकोट सीएचसी (Community Health Centre) में लाया जा रहा है।
