“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

ख़बर शेयर करें -

“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

आज दिनांक 13/1/2024 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने रात्रि में एक डंपर और एक बैकरा मय टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।