“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

ख़बर शेयर करें -

“डंपर और ट्रैक्टर को गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया, रामनगर रेंज स्टाफ ने किया सुरक्षित खड़ा”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

आज दिनांक 13/1/2024 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने रात्रि में एक डंपर और एक बैकरा मय टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

 

 

दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।