उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज प्रातः 2:45 पर यशपाल सिंह राठौर बन आरक्षी के नेतृत्व में एक टीम तुमरिया बीट कक्ष संख्या 39 में गश्त कर रही थी तभी उन्हें कुछ मोटरसाइकिल ओके टायरों के ताजे निशान दिखाई दिए टायरों के निशानों का पीछा करते हुए जब टीम आगे बढ़ी तो टीम को 2 साल के पेड़ कटे मिले। टीम को पुनः आगे की ओर पैरों के निशान दिखाई दिए। टायरों के निशान का पीछा करते हो जब टीम आगे बढ़ी तो टीम को कुछ ही दूरी पर पिक पेड़ काटने की आवाज एवं लोगों के बात करने की आवाज सुनाई दी टीम जब आगे बढ़ी तो टीम को छह व्यक्ति एक सागौन का पेड़ काटते हुए मिले टीम द्वारा लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया।
जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम छिंदर सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी तुमरिया डैम मौके पर पकड़ा गया तथा 5 लोग अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए मौके से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा सागौन एवं साल का संपूर्ण प्रकाश बरामद कर लिया गया अभियुक्तों। के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है तथा अपराधी छिंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।