हल्दुआ पीरपत्ता वन मोटर मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक डम्पर उप खनिज की अवैध रूप से अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग किया पंजीकृत।

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 14.02.2023को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय श्री प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व तथा देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व में हल्दुआ पीरपत्ता वन मोटर मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक डम्पर उप खनिज की अवैध रूप से अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए हल्दुआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

 

टीम कमलेश कुमार वन दरोगा वह कमलेश चालक थे तथा रामनगर रैन्ज व बन्नाखेड़ा रैन्ज की संयुक्त टीम द्वारा स्वार रामपुर से पच्चीस अदद सागौन प्रकाष्ठ बरामद किया गया बरामद प्रकाष्ठ को राजकीय वाहन से ढुलान कर रामनगर वन परिसर में सुरक्षित रखा गया है अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई गरतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की बड़ी सौगात: 188.90 करोड़ की विकास और आपदा राहत योजनाओं को मंजूरी।

 

 

 

टीम में सोनी शर्मा वन दरोगा अरूण कुमार वन आरक्षी, ओमकार सिंह वन दरोगा, धर्मानन्द ममग ई वन आरक्षी यशपाल सिंह राठौर वन आरक्षी दयाल राम वन दरोगा सुरेश परगाई वन आरक्षी कमल दैनिक श्रमिक आदि शामिल रहे। इसके अतिरिक्त कोसी नदी में अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार गश्त जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *