*कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे मनोज—- घिल्डियाल**धौनी उपनाम से भी लोकप्रिय थे मनोज रावत*
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने मरचूला बस हादसे में मनोज रावत व पत्नि चारु रावत की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सोमवार को हुए बस हादसे में तहसील परिवार ने एक कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार बूथ लेवल अधिकारी मनोज रावत को खो दिया है। दुर्घटना में मनोज रावत की पत्नी चारु रावत की भी मृत्यु हो गई, जबकि उनकी 4 वर्षीय पुत्री शिवानी का इलाज एम्स ऋषिकेश में जारी है।
उत्तराखण्ड सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, यह सराहनीय कदम है।
गौरतलब है कि मनोज रावत खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र रामनगर में सुपरवाइजर पद के साथ-साथ गत चार वर्षो से निर्वाचन विभाग के अंतर्गत तहसील रामनगर में बूथ लेवल अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।
घिल्डियाल ने यह भी बताया कि मनोज रावत को निर्वाचन कार्यो से जो भी दायित्व उन्हें दिए गए उन्होंने बखूबी अनुपाल वह एक कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, कार्य के प्रति ईमानदार तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। बीते 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम राहुल शाह के द्वारा मनोज रावत को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। तहसील सहित अन्य विभागों के कार्मिकों में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई।