*SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई* *महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

ख़बर शेयर करें -

*SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई*

*महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

जनपद को अपराध एवं अपराधियों से मुक्त बनाने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में लगातार सघन चैकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। नैनीताल पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि शहर में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि, पशुपालन, मत्स्य और शहद उत्पादन बढ़ाने की अपील

🚔 आज की प्रमुख कार्रवाई — 05.12.2025

कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी थाना और काठगोदाम थाना क्षेत्रों में—

✔️ फड़ और ठेलों पर खुलेआम शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध एक्शन
✔️ ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान
✔️ ट्रैफिक बाधा और अव्यवस्था रोकने को कड़ी निगरानी

इन अभियानों में प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता, थानाध्यक्ष सुशील जोशी और थानाध्यक्ष विमल मिश्रा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ चेकिंग में सक्रिय रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में आतंकी हमले की आशंका पर नैनीताल पुलिस की हाई-इंटेंसिटी मॉक ड्रिल।

📌 मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस