अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने की प्रभावी कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसेन – सवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.10.2022 को प्रातः कार्यवाही करते हुए मोतियापुरा मे अलग अलग तीन मामलो मे मौके से 03 अवैध शराब की भट्टिया पकडकर कुल 610 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम तथा अवैध शराब खाम बनाने के उपकरण।

यह भी पढ़ें 👉  अब खतौनी से लेकर एग्री लोन तक सब ऑनलाइन, मुख्यमंत्री धामी ने किए 6 वेब पोर्टल शुरू

 

 

11 रबड की ट्यूब कच्ची शराब से भरी हुई, 06 ड्रम , 3 एलुमीनियम के पतीले, 3 प्लास्टिक के कैन, 03 कनस्तर व 06 प्लास्टिक के पाईप व 06 हाँडी बरामद की गयी तथा मौके पर अवैध पाँच हजार लीटर लहन नष्ट कर दो अभियुक्तगण (1)कमल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम मोतिया पुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर।

 

 

(2) कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण (1) काला सिहं पुत्र सुरजन सिह निवासी ग्राम मोतियापुरा, (2) मलूक सिहं पुत्र बलबीर सिह निवासी उपरोक्त, तथा (3) बलवन्त सिह पुत्र सामन्त सिह निवासी उपरोक्त मौके से भाग गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नेचर बायो फूड्स ने स्कॉलरशिप व स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत, होनहार छात्र-खिलाड़ी सम्मानित।

 

 

 

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

1- कमल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम मोतिया पुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,
2- कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: मुख्यमंत्री धामी।

वांछित अभियुक्तगण
1- काला सिहं पुत्र सुरजन सिह निवासी ग्राम मोतियापुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिहं नगर।
2- मलूक सिहं पुत्र बलबीर सिह निवासी उपरोक्त।
3- बलवन्त सिह पुत्र सामन्त सिह निवासी उपरोक्त

बरामदगी का विवरण
1. 610 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम ।
2. रबड की ट्यूब -11
3. ड्रम – 6
4. पतीले – 3
5. प्लास्टिक के कैन – 3
6. कनस्तर – 3
7. प्लास्टिक के पाइप – 6
8. मिट्टी की हांडी – 6

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *