सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

उत्तराखंड में चुनाव का विगुल बज चुका हैं। आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं। जिसको देखते हुए आज उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने पोलिंग बूथों का निरक्षण करने के लिए मालधन पहूँचे, जिससे मालधन में पोलिंग बूथों में चुनाव से सम्बंधित सुविधाओं को जल्द ही पूर्ण किया जा सके।
रामनगर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले बूथों का निरक्षण हमेशा किया जाता है। मालधन के जो दूरदस्थ तुमड़िया डाम में पोलिंग बूथ हैं, उनको हम देखने आए थे। 14 फरवरी को चुनाव है उससे पहले पहले हम लोग बिजली पानी या जो भी कोई अन्य कमियां हैं वहाँ पे उनको दुरस्त किया जा सके।
