पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी।

ख़बर शेयर करें -

सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर नैनीताल पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल में 24 तारीख को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे की अध्यक्षता में महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तय हुआ कि ऑनलाइन डाउनलोडेड परिचय पत्र से ही मतदान होगा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी महाविद्यालय में स्थापित की जाएगी, चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने बताया कि प्रवेश पा चुके समस्त छात्र छात्राओं के परिचय पत्र महाविद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

किसी अन्य प्रपत्र फीस रसीद, आधार कार्ड, परिचय पत्र की फोटोकॉपी आदि के आधार पर छात्र छात्राएं वोट नहीं डाल सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर चुके जिस किसी भी छात्र छात्रा को महाविद्यालय पोर्टल से परिचय पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही हो वह हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर दिनांक 23 दिसंबर 2022 के अपराह्न 2:00 बजे तक अपनी समस्या का निस्तारण कर सकते हैं प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे द्वारा डॉ.एस.एस.मौर्य एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग को छात्र संघ प्रभारी नामित किया गया है। छात्र संघ निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी हो चुका है। छात्र संघ प्रभारी डॉ.मौर्य ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर को निर्वाचन अधिसूचना अपराह्न 3:00 बजे जारी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

प्रशासनिक भवन के चीफ प्रॉक्टर कक्ष से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री दिनांक 20 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 2:00 बजे तक की जाएगी। जबकि दिनांक 21 दिसंबर 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया पुस्तकालय भवन में सम्पादित होगी। दिनांक 22 दिसंबर 2022 को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक की जाएगी तथा अपराह्न 1:00 से 3:00 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच पड़ताल होगी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

 

उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। दिनांक 23 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 बजे तक ऑडिटोरियम के प्रांगण में जनरल गैदरिंग संपादित होगी। जबकि दिनांक 24 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतगणना 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद विजेताओं को प्राचार्य द्वारा शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *