जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर नैनीताल में अतिक्रमण चिह्नकरण अभियान, 150 चालान किए गए”

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर नैनीताल में अतिक्रमण चिह्नकरण अभियान, 150 चालान किए गए”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 1 मई 2025। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर गुरुवार को नैनीताल नगर क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नकरण अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने किया, जिसमें राजस्व विभाग, नगर पालिका, विकास प्राधिकरण, वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात जब पुलिस कप्तान पब्लिक का खुद कॉल उठाए, तो अपराधी नहीं बचता,  SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर त्वरित घेराबंदी, प्रोफेशनल पुलिसिंग, शातिर चोर गिरफ्तार।

इस अभियान के तहत कुल 150 चालान किए गए, जिनमें 100 चालान नगर पालिका द्वारा और 50 विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए। चालान भवन नक्शा पास न किए जाने, सड़क और नालों में अतिक्रमण करने समेत अन्य कई प्रावधानों के उल्लंघन के लिए किए गए। सभी चालान मौके पर चस्पा किए गए और संबंधित व्यक्तियों को उपलब्ध कराए गए।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर रामनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।

यह अभियान अतिक्रमण को रोकने और नगर की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है।