पर्यावरण प्रेमी 22 वर्षीय अजय सिंह फर्त्याल पहुंचे कल्पतरु बृक्षमित्र के साँथ” कोसी बायो वर्सिटी पार्क” रामनगर।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी  पाण्डेय – सह सम्पादक 

रामनगर – पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण मुक्त उत्तराखंड की अलख जगाये,अजय सिंह फर्त्याल निवासी अल्मोड़ा आज अपनी लम्बी यात्रा (अल्मोड़ा से लेह-लद्दाख)के बाद रामनगर पहुंचे,अजय फर्त्याल ने अपनी यह यात्रा उत्तराखंड मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने और पर्यावरण पर सरकार का ध्यान इस तरफ खींचने हेतु शुरू की है, उनका कहना है की वह इससे पहले लोगो का ध्यान खींचने व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए चार धाम यात्रा भी कर चुके है, अजय यह सभी यात्राए अपनी साइकिल से पूर्ण करते आ रहे है,जिसमे उन्हें सरकार द्वारा या किसी भी निजी कंपनी द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुई है,लेकिन अपनें इस जूनून के साथ वे लगातार प्रयासरत हैं,इससे पहले उन्होंने यह साइकिल यात्रा देश के कई भागो में की परन्तु इस बार बड़े और लम्बे लक्ष्य की प्राप्ति कर वापस अपने घर अल्मोड़ा लौट रहे है,1 जून 2022 को शुरू की गयी यह यात्रा लगभग 4000 किलोमीटर की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

 

जो अब वापस अल्मोड़ा में समाप्त की जाएगी,वह आज 1 जुलाई 2022 को रामनगर पहुंचे,इसी बीच टीम कल्पतरु सदस्य विजय सिंह (श्रीयुत)जी द्वारा समाजसेवी श्री गजेंद्र सिंह रमोला जी के माध्यम से जानकारी प्राप्त होते ही कल्पतरु अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा द्वारा अजय फर्त्याल का रामनगर आगमन पर भव्य स्वागत करा गया व साथ ही टीम कल्पतरु के सदस्यों के साथ कोसी बायोडायव्रसिटी पार्क में एक *कदम्ब का पौंधा भी लगाया गया।अंत मे अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा द्वारा अजय फर्त्याल हेतु सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनायें प्रेषित की, कार्यक्रम मे सचिव मितेश्वर आंनद, सभासद भुवन सिंह डंगवाल, विजय सिंह (श्रीयुत), बी एस डंगवाल, बुद्धि सिंह नेगी, जगजीत सिंह सेठी,बलवंत सिंह, भुप्पी मेहरा,डिप्टी सिंह , मंगल सिंह आदि मौजूद रहे, साँथ ही कार्यक्रम मे आज भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से लगभग 90 बच्चों ने कार्यक्रम मे भाग लिया, जिस हेतु अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा द्वारा सारी व्यवस्था करवाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *