आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब भट्टियाँ नष्ट, 3500 किलोग्राम लहन और 55 लीटर कच्ची शराब बरामद।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब भट्टियाँ नष्ट, 3500 किलोग्राम लहन और 55 लीटर कच्ची शराब बरामद।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

रामनगर में मालधन तुमडिया डैम के किनारे जंगलों में आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में आबकारी टीम ने दबिश दी। इस दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब भट्टियाँ तोड़ी गईं, शराब बनाने के उपकरणों को समूल नष्ट किया गया, और मौके से लगभग 3500 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया गया। इसके अलावा, मौके से लगभग 55 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई। इस कार्रवाई से अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  डाo धनंजय मोहन द्वारा फॉटो ईको टूरिज्म जोन का निरीक्षण किया एवं फॉटों में नवनिर्मित ट्री हॉऊस का उद्घाटन भी किया गया।

 

 

आज दिनांक 6/7/2024 को जिला अधिकारी नैनिताल एवम संयुत आबकारी आयुक्त के निर्देशन में एवम जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामनगर में मालधन तुमडिया डैम के किनारे जंगलों मे आबकारी टीम ने दबिश दी दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब भट्टी यां तोड़ी गई साथ ही मे मौके पर टीम ने शराब बनाने के उपकरणों को समूल नष्ट किया और मौके से लगभग 3500 kg लहन भी नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार, 3980 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद

 

 

 

और मौके से लगभग 55लीटर कच्ची शराब खाम बरामदी की गई उक्त शराब को कब्जे में लेकर टीम ने अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज करते हुऐ उक्त तस्करों के खिलाफ तब्दिश की कार्यवाही शुरु की जा रही है टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही कुंवर बोहरा पी आर डी जवान और वाहन चालक भूपेंद सिंह आदि मौजूद रहे।