रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जिले भर में पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अंतर्गत शहर सहित जिले में बाहरी जिलों व राज्यों से यह कार्य कर रहे लोगों के सत्यापन का अभियान चलाया। इसके अन्तर्गत उनके जरुरी दस्तावेजों की जांच की गई। वही पुलिस ने लोगों से सख्त लहजे में पूछताछ भी की। आपकों बता दें कि बीते दिनों जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में हुई घटना को लेकर पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। आपकों बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है।
यहां से कई लोग उत्तराखंड में नौकरी के लिए आते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी अपराधी की उत्तराखंड में प्रवेश कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं। अप पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। रुद्रपुर सहित जिले भर में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की है। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई भी की जा रही है। अभियान के पहले दिन करीब 200 से अधिक सत्यापन किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले कई दिनों पहले बाहरी लोगों को लेकर सजगता दिखाई थी। जिसके बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पूरे राज्य में सत्यापन अभियान शुरू करने की कवायद के निर्देश दिए थे। किस को लेकर उधम सिंह नगर जिले में भी पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया और 200 से अधिक लोगों का सत्यापन किया। पूरे जिले में 282 मजदूर 264 रेडी व ठेले वाले 186 किराएदार और 58 संदिग्ध व्यक्तियों को सत्यापित किया गया। पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 39 रेडी व ठेले वालों सहित 8 किरायेदारों वह 20 अन्य कुल 67 व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ ऋषि ने बताया कि पूरे जिले में अधीनस्थों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान से संबंधित थाना पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवान भी मौजूद रहेंगे।
पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बिना सत्यापन के रह रहे लोगों का पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष मकान मालिकों और बाहर से आकर काम करने वालों को हिदायत दी है कि जिले में प्रवेश करने पर पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। बिना सत्यापन के रह रहे लोगों और उन्हें किराए पर मकान देने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।