हरेला पर्व पर रामनगर और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व्यापक वृक्षारोपण अभियान

ख़बर शेयर करें -

हरेला पर्व पर रामनगर और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व्यापक वृक्षारोपण अभियान

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

आज दिनांक 16/07/24 को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रामनगर वन प्रभाग तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें  दीवान सिंह बिष्ट, माननीय विधायक रामनगर मुख्य अतिथि रहे। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय रामनगर के प्रांगण में माननीय विधायक द्वारा डा० धीरज पांडे, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व/सीसीएफ कुमाऊं तथा  दिगंथ नायक, उप निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त प्रांगण में आंवला तथा अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

इसी क्रम में आज रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत भी नगर वन के समीप हरेला वन में माननीय विधायक रामनगर, डा० धीरज पांडे, सीसीएफ कुमाऊं तथा  दिगंथ नायक, डीएफओ रामनगर वन प्रभाग द्वारा रुद्राक्ष, पीपल तथा बरगद के पौधे रोपित किये गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका रामनगर, संत निरंकारी मिशन, कल्पतरु संस्था तथा द कॉर्बेट फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें कदम्ब, आंवला, नीम, पीपल, बरगद, पिलखन, इमली, जैक्रांडा, हरश्रींगार,आदि विभिन्न प्रजातियों के कुल 500 पौधों का रोपण किया गया। इस वर्ष हरेला पर्व “पर्यावरण की रखवाली, घर घर में हरियाली, लाएं समृद्धि और खुशहाली” थीम पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम कैंथोला , उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर, श्रीमती किरण शाह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, फतेहपुर, शेखर तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी कोसी रेंज तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।