ओवरब्रिज से गिरने से बीएससी के छात्र की मौत,जन्मदिन मनाकर जा रहे थे घर ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

यूपी के मिर्जापुर जिले में जन्मदिन मनाकर घर जाते समय शनिवार को दोपहर बाद शिवशंकरी धाम दीक्षितपुर ओवरब्रिज पर एक से दूसरे छोर पर जाने के लिए छलांग लगाकर पार करते समय नीचे गिरने से छात्र की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। यूपी के मिर्जापुर जिले में जन्मदिन मनाकर घर जाते समय शनिवार को दोपहर बाद शिवशंकरी धाम दीक्षितपुर ओवरब्रिज पर एक से दूसरे छोर पर जाने के लिए छलांग लगाकर पार करते समय नीचे गिरने से छात्र की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।धर्मेंद्र को उसके साथी बाइक से सुरेश सिंह महाविद्यालय के पास स्थित पुल पर छोड़ कर चले गए। उनके जाने के बाद धर्मेंद्र ने अपनी साइकिल महाविद्यालय से लेने के लिए पुल पर अपनी तरफ बनी सीढ़ी से उतरने के बजाय दूसरी तरफ सीढ़ी से उतरने के लिए डिवाइडर को पार करने के लिए छलांग लगा दी। पुल पर डिवाइडर के बीच में गैप है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन, रुद्रपुर डीएम कार्यालय में धरना, भूमि विवाद में जांच के आदेश।

 

 

दोनों पुल के बीच में दूरी ज्यादा होने के कारण छलांग लगाते समय छात्र उस पार न जाकर नीचे गिर गया। करीब 60 फीट नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हरेराम यादव व राम प्रताप यादव मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

 

धर्मेंद्र दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। बड़े भाई जितेंद्र कुमार बाइक मैकेनिक हैं। एक बहन है। जिसकी शादी अभी नहीं हुई है। पिता राजगीर मिस्त्री हैं। थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पुल पार करते समय नीचे गिरने से छात्र की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *