उत्तराखंड प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड प्रदेश में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

 

 

उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है। पिछले दो दिनों से कई स्थानों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और भूस्खल की घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र बृजेश वर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक।

 

 

बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में 23 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो अकादमी, रामनगर ने नैनीताल जिला चैंपियनशिप में लहराया परचम, जीते 19 पदक।

 

साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।