आर्थिक तंगी ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ, दिल्ली में मां और दो बेटों ने की आत्महत्या।

आर्थिक तंगी ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ, दिल्ली में मां और दो बेटों ने की आत्महत्या।
ख़बर शेयर करें -

आर्थिक तंगी ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ, दिल्ली में मां और दो बेटों ने की आत्महत्या।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके से शुक्रवार को एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। मृतकों में मां अनुराधा कपूर (52) और उनके दो बेटे आशीष कपूर (32) तथा वैभव कपूर (27) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: संभावित निर्णय से पूर्व नैनीताल पुलिस उच्च सतर्कता पर,  SSP मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, शांति बनाए रखने को तैयारियां पूर्ण।

पुलिस के अनुसार परिवार पिछले कई महीनों से 25 हजार रुपये मासिक किराया नहीं चुका पा रहा था। किराया न मिलने पर मकान मालिक ने अदालत का रुख किया था, जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने परिवार को शुक्रवार तक हर हाल में किराए का मकान खाली करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के दबाव को आत्महत्या की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि कालकाजी स्थित एक घर में तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मृत पाया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार ने आर्थिक तंगी और असहाय स्थिति का जिक्र करते हुए सामूहिक रूप से यह कदम उठाने की बात लिखी है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं।

यह घटना एक बार फिर महानगरों में बढ़ती महंगाई, किराए का बोझ और कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे परिवारों की गंभीर समस्या को उजागर करती है, साथ ही सामाजिक और प्रशासनिक सहयोग तंत्र पर भी सवाल खड़े करती है।