आग संघर्ष: फायर यूनिट की शीर्षक्षेत्री ने भीषण आग से सामूहिक संपत्ति को बचाया”

ख़बर शेयर करें -

आग संघर्ष: फायर यूनिट की शीर्षक्षेत्री ने भीषण आग से सामूहिक संपत्ति को बचाया”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

फ़ायर यूनिट किच्छा को बहेड़ी में पुराना रोडवेज़ के सामने स्वदेशी इंटरप्राइजेज नामक फ़ार्म में भीषण अग्निकांड की सूचना पर प्राप्त हुई सूचना मिलते ही फायर यूनिट मौके के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया किच्छा बहेड़ी में पुराने रोडवेज के सामने स्वदेशी इंटरप्राइजेज नमक फॉर्म में भीषण अग्निकांड सूचना मिलते ही फायर यूनिट ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

अमल में लाकर फ़ायर यूनिट अतिशीघ्र घटना स्थल को प्रस्थान हुई मौक़े पर पहुंचकर फ़ायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आग को बुझाना आरंभ किया गया एवं मौक़े पर मौजूद उत्तर प्रदेश की फ़ायर यूनिट व फ़ायर स्टेशन सितारगंज की फ़ायर यूनिट के साथ मिलकर अग्निशमन कार्य कर व लगातार पंपिंग करते हुए कड़ी मशक़्क़त के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया मौक़े पर जिलाधिकारी महोदय बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली, पुलिस उपाधीक्षक बहेड़ी व अपर जिलाधिकारी बहेड़ी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

एवं उनके द्वारा फ़ायर यूनिट किच्छा एवं अन्य यूनिटों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के यूनिट प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों को भविष्य में अग्निकांड से बचाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही किसी भी अन्य दुर्घटना के समय स्थानीय फ़ायर स्टेशन को सूचित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।