“उत्तरकाशी मोरी में रसोई गैस सिलिंडर धमाके से भयानक आग: पुलिस की तत्काल कार्रवाई से सम्पूर्ण सुरक्षा”

ख़बर शेयर करें -

“उत्तरकाशी मोरी में रसोई गैस सिलिंडर धमाके से भयानक आग: पुलिस की तत्काल कार्रवाई से सम्पूर्ण सुरक्षा”

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

उत्तरकाशी जिले के मोरी कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में धमाका हो जाने के बाद भयानक आग फैल गई। लकड़ी के मकान होने के कारण, आग बहुत तेजी से फैल गई और आसपास के अन्य आठ लकड़ी के मकानों को भी आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  बालकों को कानूनी सेवा के लिए विशेष इकाई द्वारा मानव अधिकार दिवस पर नेब में आयोजित जागरूकता शिविर**

 

 

मोरी पुलिस की तत्काल कार्रवाई के बाद, स्थानीय लोगों की सहायता से आग को काबू में लिया गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस को रात्री गश्त में बड़ी सफलता* *खैरना और क्वारब पुलिस की त्वरित कार्यवाही 152 टिन अवैध लीसा बरामद*

 

 

घरों में लगी आग से चार घरों में सामान जलकर राख हो गई, जबकि अन्य आठ घरों में भी भागीदार क्षति हुई। पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और इसकी पूरी स्थिति को समझने के लिए निदेशित किया गया है।