“फायर यूनिट की सक्रियता: किच्छा क्षेत्र में गेहूं के खेत में लगी आग का संज्ञान और नियंत्रण

ख़बर शेयर करें -

किच्छा क्षेत्र में गेहूं के खेत में लगी आग पर उधम सिंह नगर पुलिस की फायर यूनिट ने पाया काबू ।

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

आज दिनांक 03-05-2024 को फायर यूनिट किच्छा को सूचना प्राप्त हुई कि ढाता फार्म निकट पिपलिया चौराहा में आग लगी है उक्त सूचना पर फायर स्टेशन यूनिट किच्छा द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग आजम के खेत में गेंहू की नाड़ में लगी थी जो नजदीकी फार्म व झोपड़ियो की तरफ बड़ रही थी जिसे फायर स्टेशन यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर 1 होज व होज़ रील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

स्थानीय लोगों द्वारा फ़ायर यूनिट की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के यूनिट प्रभारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व स्थानीय जनता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में किसी भी अग्निकांड के समय स्थानीय फ़ायर स्टेशन को सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।