उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

लखीमपुर खीरी- दलित नाबालिग से कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शनिवार देर रात लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। ये घटना तब हुई जब लड़की दूसरे घर में रहने वाली अपनी दादी को रात के खाना के लिए पूछने गई थी। बच्ची गंभीर हालत में घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। लड़की को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और फिर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि उसके भाई ने पुलिस में पांच लोगों का नाम लेकर शिकायत दर्ज कराई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं जहां घटना हुई थी.
