सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बांधा समां।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 7 मार्च – सरस आजीविका मेला 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मेले के माध्यम से महिला समूहों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने का बेहतर अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा कतूरा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
फूलों की होली और नंदराज यात्रा ने मोहा मन
सांस्कृतिक संध्या के दौरान हल्द्वानी के आंचल कला केंद्र के कलाकारों ने फूलों की होली की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, देहरादून से आए कलाकारों ने नंदराज यात्रा का शानदार मंचन किया, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा।
इस अवसर पर माननीय विधायक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ओखलकांडा विकासखंड के प्रशासक कमलेश कैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, परियोजना अधिकारी चंदा फत्याल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, लोक कलाकार और दर्शक उपस्थित रहे।
सरस आजीविका मेला 2025 स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।


