उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बैलपड़ाव के सेमलचौड़ क्षेत्र में खेत से हो रहे अवैध खनन पर आज सभी दापका क्षेत्र के रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टरों ने बैलपड़ाव सेमलचौड़ में एकत्रित होते हुए इसका विरोध किया. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि 28 फरवरी तक माननीय हाईकोर्ट ने इन खेतों से खनन पर रोक लगाई है, लेकिन उसके बावजूद भी स्टॉकिस्ट व क्रेशर स्वामियों द्वारा प्रशासन की भफमिलीभगत के साथ अवैध खनन किया जा रहा है.ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि यह खेत और स्टॉक एलएससी के है,जिनमे अवैध तरीके से खेतों को खोदा जा रहा है।ट्रांसपोर्टरों यह भी कहाँ कि लालकुआं स्टोन क्रेशर के स्टॉक बैलपड़ाव सेमलचौड़ के द्वारा दापका नदी में रजिस्टर्ड वाहनों स्वामियों का माल भी नही खरीदा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह अवैध खनन को रोका जाए, और दापका नदी के रेजिस्टर्ड माल की खरीदारी की जाए.उन्होंने आरोप लगाया कि 100 फुट से ज्यादा गहरे गड्ढे यहां पर प्रशासन की मिलीभगत के साथ खोदे जा चुके है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही नहीं की जाती,व इन स्टॉकिस्ट द्वारा दापका नदी का रजिस्टर्ड माल नहीं खरीदा जाता तो आगे वह उग्र आंदोलन करेंगे। आज इस विरोध प्रदर्शन में उमेश तिवारी,आज्ञाकार सिंह, राजू लटवाल,सेवक सिंह, ठाकुर सिंह, बलवंत लटवाल, राहुल लटवाल, गोविंद बिष्ट, हरप्रीत सिंह, विक्की बोरा, बल्लू बिष्ट, दलिप मेहरा,कपिल बिष्ट, हरीश फर्त्याल, शुभम फरर्तियाल, प्रताप सिंह, भोपाल लटवाल आदि ट्रांसपोर्ट शामिल थे।
