उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु विश्व नारी अभ्युदय संगठन एवं ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरित किये जायेंगे।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु विश्व नारी अभ्युदय संगठन एवं ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरित किये जायेंगे।

 

 

अमित नौटियाल संवाददाता

विश्व नारी अभ्युदय संगठन एवं ऊर्जा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से उत्तराखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरित किये जायेंगे। इसके लिये दिल्ली में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा विश्वनारी अभ्युदय संगठन की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने दिल्ली कि विभिन्न सोसायटियों से एकत्रित की गयी खाद्य सामग्री व कपड़े, देहरादून में ऊर्जा फाउंडेशन की संस्थापक दीप्ती रावत भारद्वाज को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर रामनगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।

 

पिछले दिनों भारी बरसात के कारण उत्तराखण्ड के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्र आपदा के शिकार हो गये थे, जिसके बाद अनेकों परिवारों का जीवन काफ़ी प्रभावित हुआ। ऐसे पीड़ित परिवारों के लिये राज्य सरकार के स्तर से भी उचित राहत कार्य किये गये और मुआवजा भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  78 वर्षीय बुज़ुर्ग की गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी—पुलिस जांच में जुटी।

 

 

ऐसे ही असहाय परिवारों की मदद के लिये ऊर्जा फाउंडेशन उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व कपड़ों का वितरण करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण से पहले नैनीताल पुलिस सतर्क मोड में, SSP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी किए सख्त निर्देश ✨

 

 

 

 

ऊर्जा फाउंडेशन की संस्थापक दीप्ती रावत भारद्वाज ने कहा कि, संकट की इस घड़ी में उनकी संस्था मदद का हाथ बढ़ाकर आपदाग्रस्त लोगों का हौंसला बढ़ाने के लिये उनसे मिलेंगे और राहत सामग्री बाटेंगे। इस अवसर पर विश्वनारी अभ्युदय संगठन की अध्यक्ष अर्चना सिंह, मधु रावत, डॉ नीता दुबे, शालिनी रावत एवं आरती नेगी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *