आपदा राहत हेतु दून विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान स्वरूप भेंट किया गया, ताकि आपदा प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय परिवार के इस सामूहिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि “आपदा की इस घड़ी में विश्वविद्यालय का यह योगदान न केवल प्रेरक कदम है, बल्कि यह राज्य के शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का भी परिचायक है।”
उन्होंने कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि राज्य के अन्य शैक्षणिक, सामाजिक और निजी संस्थान भी इसी प्रकार आगे आकर आपदा राहत कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और इसमें जन सहयोग से कार्य और अधिक प्रभावी बनेंगे।























