नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस आदेश के अनुपालन में नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर की जनता से नैनीताल पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा अतिक्रमण को हटाए जाने की लगातार अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 की तैयारियाँ शुरू—जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक, इस बार मेले का होगा भव्य स्वरूप।

 

 

मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन आज डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में नैनीताल शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में काफी समय से खडे वाहनो, नो पार्किंग मे खडे वाहनो व सडक किनारे स्थित दुकानो के दुकानदारों द्वारा सडक पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी:–

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

 

 

▪️नो पार्किंग मे खडे 90 वाहनो का चालान, संयोजन शुल्क 30400 रु.

▪️अतिक्रमण के दृष्टिगत किये गये 81 पुलिस एक्ट में किये चालान कुल चालान 15 संयोजन शुल्क 3750 रु.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

▪️नो पार्किंग में विगत काफी समय से खडे वाहन जो टोह किये गये–13

▪️कोर्ट के चालान–07

 

 

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।