उधम सिंह राठौर – सम्पादक

लालकुआं- बरसों से नगर वासियों के मन में पनप रही मुराद आज पूरी हो गई जब सरकार द्वारा नगर के वासियों को मालिकाना हक देने की घोषणा हुई आपको बताते चलें कि लालकुआं में लंबे समय से लोगों की बसासत है, किंतु यहां के लोगों को मालिकाना हक प्राप्त नहीं था क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र की जनता के लगातार सतत प्रयासों से यह मालिकाना हक शहर वासियों को मिला।इस बारे में बोलते हुए क्षेत्र के विधायक नवीन चंद्र दुमका ने कहा कि प्रथम चरण में 10 लोगों को पट्टे वितरित किए जाने की तैयारी हो चुकी है सरकार के द्वारा पट्टे मिल जाने के बाद नगर वासियों को भूमि का अधिकार मिल जाएगा साथ ही जो अन्य सुविधाएं हैं वह भी सुलभता से प्राप्त हो सकेंगी
