“वन अभिरक्षा टीम का कार्रवाई: गुलजारपुर वन चौकी और हलदुआ बैरियर पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम”

ख़बर शेयर करें -

“वन अभिरक्षा टीम का कार्रवाई: गुलजारपुर वन चौकी और हलदुआ बैरियर पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम।”

 

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर रेंज एवम सुरक्षा बल टीम द्वारा judka गुच्छी घाट बाबा घाट से अवेध खनन करते 2ट्रैक्टर 1डंपर 1मोटरसाइकिल गुलजारपुर वन चौकी एवम हलदुआ बैरियर पर आवस्यक विधिक कार्यवाही हेतु वन अभिरक्षा में खड़ी कर दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में JICA उद्यान विकास परियोजना की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न।

 

 

टीम मे वन क्षेत्राधिकारी रामनगर के नेतृत्व मे रामनगर, आमपोखरा, काशीपुर बैलपड़ाव व सुरक्षा बल के कार्मिक शामिल थे।