अवैध आरामशीन कटरों पर वन विभाग का शिकंजा, दो कटर सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
काशीपुर, 12 दिसंबर 2024:
प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में और उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर संदीप गिरी के नेतृत्व में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। काशीपुर रेंज के मौहल्ला अलीखां में संयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित की जा रही दो आरामशीन कटरों को सीज किया गया।
छापेमारी में जब्त सामग्री
- दो आरामशीन कटर।
- चार आरी ब्लेड।
- एक चक्का।
- मय रॉड चुप्पी।
यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर देवेन्द्र सिंह रजवार, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर जितेन्द्र प्रसाद डीमरी, और वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा पूरन सिंह खनायत की टीम द्वारा अंजाम दी गई। इस संयुक्त कार्रवाई में रामनगर, काशीपुर और आमपोखरा वन सुरक्षा बल के वन दरोगा और वन आरक्षी भी शामिल रहे।
वन विभाग की सख्ती
वन विभाग ने इस छापेमारी से स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध लकड़ी कटान और उससे जुड़ी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प दोहराया है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
वन विभाग की इस कार्रवाई से पर्यावरण संरक्षण और वन संपदा की सुरक्षा को बल मिलेगा। इससे न केवल अवैध कार्यों पर अंकुश लगेगा, बल्कि अन्य लोगों के लिए यह एक चेतावनी भी होगी।
वन विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।